SHIVPURI मौसम समाचार - रात होती जा रही है और सर्द और दिन गर्म-कारण शीतलहर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले को पिछले सप्ताह से रात और सर्द होती जा रही है और दिन गर्म,अगर पारे की बात करे तो पिछले एक सप्ताह में पार 6.3 डिग्री उतर चुका है और दिन में सूर्यदेव प्रकट होने के कारण 3.6 डिग्री उछाल मार गया है। दिन मे अगर धूप को छोड़कर बैठ जाए तो शीतलहर के कारण कंपकंपी छूटने लगती है। सूर्यदेव इस समय मौसम में गर्माहट रखे हुए है।  मौसम के इस परिवर्तन से घर के अंदर गलन और बाहर गर्मी लग रही है।

शिवपुरी शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री व न्यूनतम 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। चौबीस घंटे पहले दिन का पारा 24.6 डिग्री व न्यूनतम 9.6 डिग्री सेल्सियस था। वहीं सात दिन पहले अधिकतम पारा 22.2 डिग्री व न्यूनतम 15.1 डिग्री सेल्सियस था। इससे स्पष्ट है कि दिन व रात के पारे में काफी उतार चढ़ाव आया है। मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के दूसरे जिलों में बारिश के चलते शिवपुरी जिले में रात के पारे में 2 डिग्री के आसपास उछाल आ सकता है।