शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के टाटा शोरूम के पास फोर लेन हाईवे पर मंगलवार रात एक बाइक ट्रक से टकरा गई। इस घटना में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें तत्काल निजी वाहन से गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के राऔसर गांव के रहने वाले बाइक पर सवार भानु रघुवंशी और पप्पू अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान टाटा शोरूम के पास उनकी बाइक गुना की ओर जा रहे ट्रक HR55AP2621 से टकराने के बाद ट्रक के बीचो बीच फंस कर रह गई।
इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें तत्काल निजी वाहन से देरी न करते हुए गुना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदरवास थाना पुलिस नर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।