शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना पुलिस ने एक भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव इंकलाबी नामक ग्रुप के एक सदस्य पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी द्वारा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जानकारी के अनुसार पिछोर में
इंकलाबी नाम एक ग्रुप सक्रिय था। इसी ग्रुप के कुछ सदस्यों ने पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के सामने किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा किया था। इसके बाद पुलिस ने इंकलाबी ग्रुप के दो सदस्यों को पकड़कर जेल भेज दिया था। इसी बात से इंकलाबी ग्रुप का एक अन्य सदस्य सुनील निवासी आजादपुर ओरछा ने इंटरनेट मीडिया पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी थी।
इस टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता हरिभान लोधी निवासी चमरौआ ने बामौरकलां थाने में शिकायत दर्ज कराई। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुनील नाम के युवक के खिलाफ धारा 294, 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।