शिवपुरी। करैरा की सुनारी चौकी के सड गांव में शुक्रवार को 55 साल की विधवा ने आत्महत्या कर ली है। महिला का शव घर में तौलिया के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मंजू उम्र 55 साल पत्नी स्व: कपूर सिंह परिहार निवासी ग्राम सड का शव शुक्रवार की शाम 4 बजे घर के अंदर तौलिया के फंदे पर लटका मिला। पति का पहले ही निधन हो चुका है। आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है।
20 साल के युवक की संदिग्ध मौत
शिवपुरी। पिछोर के कालीपहाड़ी भितरगवां निवासी 20 साल के चालक की संदिग्ध मौत हो गई है। पिता रामसिंह लोधी का कहना है कि मेरा बेटा सुखबीर लोधी ड्राइवरी करता है और शराब पीने का आदी था।
शुक्रवार की सुबह 8 बजे ड्राइवरी करके आया और कपड़े बदलकर चला गया। दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि सुखवीर लोधी बेहोशी की हालत में रवि लोधी की दुकान के पास पड़ा है। इलाज के लिए पिछोर अस्पताल भर्ती कराया है। पिछोर पहुंचे तो सुखवीर मृत हालत में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।