SHIVPURI NEWS - करैरा में निर्माणाधीन मकान पर लगा मजदूर को करंट, मौत

Bhopal Samachar
करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में ग्राम करही में निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। जिस जगह पर काम चल रहा था उसके ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही थी। मकान मालिक और ठेकेदार दोनों ने ही सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए। मजदूर की मौत के बाद पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर लिया है।

सोनू रविवार की सुबह करीब आठ बजे जुगल रावत के घर पर काम करने के लिए गया था। यहां पर ठेकेदार रवि साहू काम करा रहा है। जुगल रावत के निर्माणाधीन मकान के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की बिजली की लाइन निकली है। मकान मालिक जुगल रावत एवं ठेकेदार रवि साहू ने उक्त मकान के ऊपर से निकली हुई बिजली की लाइन के करंट को ना तो बंद कराया तथा ना ही इस प्रकार का कोई सुरक्षा व्यवस्था कराई कि काम करते वक्त दुर्घटना घटित न हो।

मजदूर सोनू को उक्त हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से घायल होकर गिर गया। इसके बाद सोनू को ग्वालियर इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मकान मालिक जुगल रावत और ठेकेदार रवि साहू पर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।