शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना सीमा में स्थित सुल्तानगढ़ फॉल के जंगल में एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है। युवक को पेड़ पर लटके हुए एक चरवाहे ने देखा और सुभाषपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतारा और पहचान करने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने जिला मुख्यालय के पोस्टमार्टम हाउस रखवाने के बाद शव की शिनाख्त के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। बता दें कि मृतक के पास कोई भी सामग्री पुलिस को नहीं मिली है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच होगी,मृतक लाल कलर की टीशर्ट और जींस की काली शर्ट पहना है ओर काले कलर का जींस पहना है। बताया जा रहा है कि युवक की लाश लगभग 36 घंटे पहले से लटकी है और उसके पैर जमीन पर लगे हुए थे।