शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक विवाहिता शिकायत लेकर पहुंची कि मेरी दिमागी हालत मेरे पति और देवर के कारण खराब हो गई हैं। मेरा देवर मुझ पर गलत काम करने का दबाव बनाता हैं कहता हैं कि यह पूरी जमीन मैं तेरे नाम कर दूंगा,तू मेरे साथ संबंध बना। और मेरा पति भी मुझसे यही कहता हैं,और इसी बात को लेकर मेरे साथ मारपीट करता हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी गौशाला शिवपुरी की रहने वाली पूजा शाक्य पत्नी सोनू शाक्य ने बताया कि मेरी शादी आज से लगभग 10 साल पहले सोनू शाक्य निवासी भैंसाना के साथ हो गई थी। जिसके बाद मेरे यहां दो बेटे पैदा हुए अंकित और हिमांशु, कुछ दिनों तो हमारा रिश्ता ठीक ठाक चला लेकिन कुछ समय बाद मेरा पति मेरे साथ मारपीट करने लगा और मुझे परेशान करने लगा। जिसके बाद मेरा देवर मुझपर दबाव बनाता था कि मेरे साथ गलत काम कर,अगर तू मेरे साथ संबंध बनायेगी तो मैं मेरे नाम की जमीन तेरे नाम कर दूंगा।
जिसके बाद मेरा पति सोनू भी मुझसे यही कहता था कि तू अपने देवर मोनू शाक्य पुत्र गोटू के साथ संबंध बना वह मेरे नाम जमीन कर देंगा। लेकिन मैं इन सब चीजों के लिए नहीं मानी और इसी कारण मेरा पति और मेरा देवर मेरे साथ मारपीट करता रहा, अभी 3 फरवरी 2024 को मेरे हाथों से गेहूं का कट्टा फैल गया था जिसके बाद मेरे पति ने मुझे शराब पीकर मारा था।
अब तो मेरा देवर दूसरी औरत ले आया,लेकिन अभी भी वह मुझे परेशान करता हैं। मारपीट करता रहता हैं मेरे साथ,कहता हैं कि तू पागल हैं। मेरा पति और मेरा देवर मुझे खाने को नहीं देते हैं,और घसीट घसीट कर मेरे साथ मारपीट करते हैं मैं एक अनपढ़ महिला हूं,मुझे कोई काम नहीं आता हैं। इसलिए मेरे पति और देवर पर कोई कठोर कार्यवाही की जाये जिससे वह मुझे परेशान ना करें।