शिवपुरी। शिवपुरी वन परिक्षेत्र करैरा के वीरा के जंगल को माफिया धीरे-धीरे उजड़ता जा रहा है। इस बार माफिया ने खैर के 18 पेड़ काट दिए और करीब 35 पेड़ अधूरे कटे छोड़ दिए हैं। सूचना लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक वीरा के जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा हरे-भरे पेड़ काटे जा रहे हैं। जंगल में पेड काटे जाने की सूचना पर बुधवार को जांच दल गठित कर मौके पर भेजा। वहीं बीट गार्ड वीरेंद्र आदिवासी का कहना है कि मुझे पेड कटने की जानकारी 12 फरवरी से है।
कब्जा करने के उद्देश्य से अज्ञात लोग पेड आदि काट देते हैं। रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि करीब 18 पेड कटे पाए गए हैं, जबकि 30 से 35 पेड़ काटने की तैयारी में थे। मामले को लेकर जांच करा रहे हैं। लापरवाही को लेकर स्टाफ के खिलाफ भी कार्रवाई प्रस्तावित करेंगे।