SHIVPURI NEWS - विधायक लोधी अचानक पहुंचे अस्पताल,डॉक्टरों ने अपना दुखड़ा सुना दिया, कहा स्टाफ की कमी

Bhopal Samachar
पिछोर। पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछोर पर आज बुधवार 11 बजे क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया अचानक पहुंचे विधायक को मौके पर कहीं खामियां मिली तो कई शिकायतें भी प्राप्त हुई उन्होंने स्टाफ से लेकर मरीज तक सबसे समस्या और हाल-चाल भी पूछा इसके अलावा उन्होंने अस्पताल प्रांगण में गंदगी और अव्यवस्थाओं पर उपस्थित स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि ऐसा नहीं चलेगा।

अस्पताल में साफ सफाई महत्वपूर्ण चीज होती है व्यवस्था सुधारना होगी पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सीबीएमओ डॉ रोहित भदकारिया अनुपस्थित मिले वही एक मरीज ने मोबाइल दिखाते हुए विधायक को बताया कि ड्यूटी के दौरान नर्स सोई रहती हैं हमने इस घटना का अधिकारियों को बताने के लिए वीडियो बनाया तो उन्होंने कहा कि महिलाओं की वीडियो बनाते हो।

उपस्थित डॉक्टर बृजेश शर्मा ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में बताया कि यहा एनेस्थीसिया के डॉक्टर ना होने से सीजर बंद है, नौ डॉक्टर के पद हैं छः स्पेशलिस्ट और तीन मेडिकल ऑफिसर, जिसमें स्पेशलिस्ट डॉक्टर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ बृजेश शर्मा है और मेडिकल ऑफिसर में डॉ संजीव वर्मा नेत्रों का कोई चिकित्सक नहीं है बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ भी नहीं है ड्यूटी स्टाफ नर्स की संख्या कम है 30 नसों के पद है और 10 नर्स पदस्थ हैं एक्सरा टेक्नीशियन मे एक्सरा मशीन तो है पर एक्सरा लेने वाला कोई नहीं अल्ट्रासाउंड मशीन तो है पर उसे व्यवस्थित रखने के लिए जगह ही नहीं है।

ब्लड बैंक के लिए भी जगह नहीं है अलग से रूम ना होने की स्थिति में ब्लड बैंक भी नसों के रूम में है, मात्र एक वार्ड बॉय तथा एक आया बाई है कम से कम तीन बार्डबाय तथा आया बाई की आवश्यकता है इसके साथ ही मौके पर उपस्थित मरीजों के परिजनों ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने तथा प्रसूति सहायता की राशि दिलाने के पैसे लिए जाते हैं विधायक ने मौके से प्रभारी सीबीएमओ डॉ रोहित भटकारिया को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।