पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना सीमा में आने वाले गांव में रहने वाली विवाहिता का रिश्तेदार उसके घर आया था उसके साथ बलात्कार किया और उसका वीडियो बना लिया,इस वीडियो के दम पर लगातार वह उसका शोषण करता रहा है,लेकिन वह उससे परेशान हो गई तो महिला ने गोवर्धन थाने में आकर मामला बताया और पुलिस ने विवाहिता की बयानों के आधार पर युवक पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना सीमा में आने वाले गांव उमरी में रहने वाली 35 साल की एक विवाहिता का रिश्तेदार बल्ला यादव निवासी मुरैना हाल निवासी ग्वालियर उसके घर आया था। मौका पाकर बल्ला ने उसका बलात्कार कर दिया और उसको आगे ब्लैकमेल करने के लिए उसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो के दम पर बल्ला विवाहिता का लगातार बलात्कार करता रहा। विवाहिता ने बताया कि बल्ला ने ग्वालियर बुलाकर भी उसका बलात्कार किया है।
विवाहिता ने बताया कि जब वह उसे उसके मन के काम करने से मना कर दिया तो उसने उसका वीडियो वायरल कर दिया,पुलिस ने बल्ला यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।