शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक शिवपुरी द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी तथा शासकीय आदिवासी महाविद्यालय कन्या छात्रावास शिवपुरी में मासिक धर्म में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।
भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्काई सोशल एनजीओ के माध्यम से सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) के तहत राज्य के 25 जिलों में जनजाति कार्य विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्कूल की कन्याओं के लिए पुनः प्रयोग करने योग्य सैनिटरी पैड का वितरण किया जा रहा है।
मासिक धर्म में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के चयनित 25 जिलों की लगभग 500 कन्याओं को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया। कार्यशाला में उन्हें सुरक्षित, सतत और स्वास्थ्यपूर्ण मासिक धर्म प्रथा पर शिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्यशाला समृद्ध दृष्टिकोण मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन में सुधार लाएगी और युवा लड़कियों को उनके शैक्षणिक यात्रा में शिक्षित भी करेगी।