करैरा। करैरा से रेत माफियाओं की लहराती बंदूको का वीडियो वायरल हुआ है,लेकिन करैरा पुलिस ने इन पर अभी तक कार्यवाही नहीं की है,इससे लगता है कि करैरा में कानून का नही जंगलराज चल रहा है। रेत माफियाओं के आगे करैरा प्रशासन इतना बौना साबित हो रहा है कि राॅयल्टी की जगह कूपन चल रहा है,जिससे रॉयल्टी के रूप में होने वाली राजस्व की आय का नुकसान हो रहा है।
रेत महिलाओं की ओर से हाथों में बंदूक लहराते व बंदूकों को लोड करते के वीडियो भी वायरल हुए थे। लेकिन करैरा थाना पुलिस ने रेत माफियाओं के इस कृत्य पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसी के चलते आज करैरा अंचल के शहरी और ग्रामीण लोगों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर अवैध रेत के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
रेत माफियाओं के खिलाफ आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश फौजी ने एक शिकायती आवेदन कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा है। इस आवेदन में लिखा है कि