बैराड़। नगर परिषद बैराड़ के एक निजी स्कूल संचालक द्वारा पत्रकारों के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव को पत्रकारों द्वारा आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
पत्रकारों ने बताया कि बैराड़ के अशासकीय लॉर्ड लखेश्वर स्कूल संचालक रघुवीर सिंह धाकड़ द्वारा 17 फरवरी को फेसबुक पर अपनी आईडी से एक पत्रकार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट डाली जिससे पूरे पत्रकारों का अपमान हुआ है।
पत्रकारों ने बैराड़ थाने में आवेदन देते हुए कहा कि उक्त पोस्ट से बैराड के पत्रकारों का मन आहत हुआ है। स्कूल संचालक से संबंधित फर्जी पत्रकार एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने को स्पष्ट न करने पर कार्यवाही की मांग की है। आवेदन देने वालों में सुनील शर्मा अधिमान्य पत्रकार, भगवती सिंघल, माखन सिंह धाकड़ प्रिंस प्रजापति, ललित मुदगल रिंकू शर्मा आदि पत्रकार मौजूद थे।