शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर रेंज के खड़ोय गांव के पास के जंगल से हैं जहां अवैध फर्शी खदान को लेकर रविवार को दिन दहाड़े दो पक्षों में फायरिंग हो गई। इससे पहले पथराव भी हुआ। जिसपर मायापुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रास कायमी कर मामला विवेचना में ले लिया हैं।
वहीं सोमवार को इस मामले की शिकायत को लेकर एक पक्ष एसपी के पास पहुंचा और दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम खडोय के रहने वाले कदल सिंह पुत्र प्यारे राजा चैहान ने बताया कि खडोय जंगल पत्थर खदान के विवाद पर गांव के रहने वाले करन पाल, अविन्द पाल, कालू पाल, रबुदीबाई पाल व जगत सिंह पाल निवासी मलहावनी और मंगल लोधी निवासी राजपुर, बल्लू पाल निवासी मोहनगढ़, राहुल केवट संकट कालोनी पिछोर रविवार की दोपहर 2 बजे हमारे घर के पास आए।
हमें गालियां देने लगे तो हमने रोकने का प्रयास किया और फिर हम पर पथराव कर दिया। हमले में ऊदल सहित उदयभान, भगवानजू राजा, राजाबाबू घायल हो गए। फिर मंगल लोधी, बल्लू पाल व जगतसिंह पाल ने हवाई फायर किए। जाते समय जान से मारने की धमकी दी।