शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली से मिल रही हैं जहां लगातार चोरों का आतंक जारी हैं। चोरों ने इस बार कोतवाली थाने के पीछे स्थित वाल्मीकि बस्ती के एक युवक की बाइक को निशाना बनाया हैं। चोरों ने घर के सामने से खड़ी बाइक को निशाना बनाते हुए चुरा लिया। जिसके बाद युवक ने थाने पहुचकर शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने बाइक को खोजने की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार निवासी वाल्मीक बस्ती कोतवाली के पीछे रहने वाले सरवन गेंचर पुत्र स्वर्गीय गोटू गेंचर ने बताया कि मैं रात को अपने घर के अंदर सो रहा था। और मैने अपनी बाइक को घर के बाहर लाॅक लगाकर खड़ी कर दी थी। तभी मैं सुबह सोकर उठा, तो मैंने देखा कि मेरी बाइक घर के सामने से गायब थी।
युवक ने बताया कि मेरे पिता के नाम से मोटरसाइकिल टी.वी. एस. स्टार कंपनी की थी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम.पी.33 बी.ए.8360 है,जिसके बाद मैं सुबह सिटी कोतवाली थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा। और पुलिस से बाइक को खोजने की गुहार लगाई।