शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले झींगुरा कॉलोनी की हैं जहां एक वृद्ध महिला के साथ उसके ही पोते और बहू ने मकान नाम करने पर मारपीट कर दी। इससे वह घायल हो गई जिसकी शिकायत वृद्धा ने फिजिकल थाना पहुंचकर की हैं,जहां से पुलिस ने वृद्ध महिला को अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया। और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार झींगुरा काॅलोनी शिवपुरी की रहने वाली घायल बिलकिस बानो ने बताया कि मेरी बहू रबीना और मेरा बेटा रेहान मकान नाम कराने का बनाव बना रहे थे। जब मैंने ऐसा करने से मना किया। तो पहले तो बहू ने पोते से लड़ाई झगड़ा किया,इसके बाद मेरे साथ मारपीट करने लगे। इससे मुझे कई जगह चोटें आई हैं। इसके बाद मैं थाने फिजिकल पहुंची जहां से मुझे अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया गया।
वृद्ध महिला के रिश्तेदार नूर मोहम्मद ने बताया कि जब सूचना पर हम बचाने के लिए पीड़ित बुजुर्ग महिला को बचाने पहुचे तो इन लोगों ने हम पर भी पथराव कर दिया। इसके बाद हमने भागकर थाने पहुंचे,वहां शिकायत दर्ज कराई।