शिवपुरी। शिवपुरी शहर के ठकुरपुरा में एक 'पंचायत भवन' स्थित है जो कि मध्य प्रदेश का पहला पंचायत भवन था जो कि सिंधिया राजवंश के समय ठकुरपुरा के लोगों द्वारा ही बनाया गया था जिसमे पंचों की बैठक होती थी और जनसमस्या-विवादों का निराकरण किया जाता था I
वर्तमान में पिछले 25-30 सालों से देख-रेख के अभाव में पंचायत भवन के हालत जीर्णशीर्ण हो गई है जिसमे कि भवन की दीवारों में दरारें, छ्त पर पेड़ उग आये हैं, बाउंड्री टूट गई है एवं बहुत सारी गंदगी इकठ्ठी हो गई है I
विगत कुछ दिन से भोपाल से 'आगौर स्टूडियो' की टीम जो कि पारंपरिक एवं प्राकृतिक वास्तुकला के ऊपर काम करते हैं उन्होंने शिवपुरी आकर इस भवन की बनावट का पूरा अध्ययन करके इसके मरम्मत के लिए कुछ सुझाव भी भेजे हैं एवं कलेक्टर महोदय को भी इसके बारे में मिलकर अवगत कराया गया
ठकुरपुरा में समुदाय के साथ बैठक की गई जिसमे वहाँ के स्थानीय निवासी, पार्षद श्री अमरदीप शर्मा, श्री वीरेन्द्र नागर, हैप्पी डेज स्कूल के टीचर एवं बच्चे, आगौर स्टूडियो की टीम, शिवपुरी यूथ फोरम ने मिलकर इस भवन को बच्चों एवं महिलाओं के लिए एक कम्युनिटी सेंटर बनाने की चर्चा की गई जिससे यह भवन जीवंत हो सके और इसको सब मिलकर उपयोग और सुरक्षित करें
इस संबंध में आवेदन और प्रपोजल कलेक्टर शिवपुरी को दिया गया है जिस पर कलेक्टर द्वारा सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी और नोडल अधिकारी, जिला पर्यटन संवर्धन परिषद को पत्र लिखा है एवं शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए हैंI