पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत अगर्रा का ग्राम रोजगार सचिव आज सुबह अपने घर से निकला और लापता हो गया। दिनभर की तलाश के बाद परिजनों ने ग्राम रोजगार सहायक की गुमशुदगी की शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने लापता हुए ग्राम रोजगार सचिव की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अगर्रा का ग्राम रोजगार सचिव सुरेंद्र धाकड़ उम्र 32 साल पुत्र रामजीलाल धाकड़ पोहरी कस्बे में अपने परिवार के साथ रहता है। सुरेंद्र आज (शुक्रवार को) सुबह 7 बजे तैयार होकर अपने घर से निकला फिर लौट कर वापस नहीं आया।
दिन भर की तलाश के बाद जब देर शाम तक सुरेंद्र का कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने सुरेंद्र की गुमशुदगी की शिकायत पोहरी थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है। बता दें कि सुरेंद्र के दोनों मोबाइल और बाइक घर पर ही मिले हैं, जिन्हें वह अपने साथ नहीं ले गया है।