SHIVPURI NEWS - रानी जाटव सुसाइड केस में मगरौनी चौकी पुलिस पर मिथ्या जांच का आरोप

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर एसपी ऑफिस शिवपुरी से मिल रही है कि एस आफिस में एक जहर खाकर आत्महत्या करने वाले मामले में एक मृतक की मां ने आवेदन सौंपा है, आवेदिका का कहना है कि बेटी के मरने वाले मामले में मगरौनी चौकी पुलिस उसके दामाद और उसकी सास को फसा रही है,जबकि बेटी ने मरने से पहले इनके नाम नही लिए थे।

छोटीबाई पत्नी धनीराम निवासी शंकरपुर ग्वालियर गिर्दे निवासी ग्वालियर ने बताया कि उसकी बेटी रानी जाटव ने 24 दिसंबर को जहर खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड गई थी बेटी ने मरने से पहले पुलिस को बयान दिए थे कि उसकी मारपीट उसके चचिया ससुर कालू जाटव,ताईया ससुर का लडका मलखान और मलखान की मा राजपति ने चरित्र पर आरोप लगाते हुए उसकी मारपीट कर दी इसलिए उसने जहर खाया था। इलाज के दौरान रानी की मौत हो गई।

मगरौनी चौकी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। मगरौनी चौकी पुलिस ने मेरे दामाद मनोज जाटव और उसकी मां के नाम एफआईआर में जोड़ दिए है,झगडा अन्य पारिवारिक सदस्यों से हुआ था,मरने से पहले बेटी ने उनके नाम नहीं लिए थे। आवेदिका ने आवेदन देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।