शिवपुरी। शिवपुरी ग्राम खैरौना में एक आदिवासी की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते दिन में आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान सहित अनाज जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना के दौरान पीड़ित परिवार सहित शिवपुरी आया था। जब शाम को वह घर पहुंचा तो उसे घटना के बारे में पता चला।
जानकारी के अनुसार दशरथ आदिवासी निवासी ग्राम खैरोना ने बताया कि वह दिन में परिवार सहित शिवपुरी गया था जब लौट कर शाम को गांव आया तो देखा कि मेरी झोपड़ी पूरी तरह जल गई। पूछने में पड़ोसी के बताया कि अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लग गई। जब तक आग बुझाते तब तक झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। दशरथ ने बताया कि उसकी झोपड़ी में गृहस्थी का सामान सहित धान और मूंगफली रखी हुई थी वह भी जल गई।