शिवपुरी। मप्र लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा शिवपुरी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में किया जा रहा है।
अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज पुलिस अधीक्षक एकादश एवं सी.आर.पी.एफ के बीच खेला गया। पुलिस अधीक्षक एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। जिसमें पुलिस विभाग ने निर्धारित 15 ओवर में 122 रन बनाये। जिसमें सुरभि के 50, दीपक के 31, मधुर 10, आलोक ने 13 रनों का योगदान दिया।
अनूप ने 3, हेमराज ने 3, नितेश व विक्रम ने 1-1 विकेट लिया। पुलिस अधीक्षक एकादश के 123 रनों का पीछा करते हुए सी.आर.पी.एफ. ने निर्धारित 15 ओवर में 115..रन ही बना सकी। सी.आर.पी.एफ. की ओर से जितेन्द्र राठौर ने 32 रन, सांई ने 12 रन, सुमित सोरेन ने 12, तथा पवन के 10 रन की बदौलत 115 रन हीं बना सकी।
इस प्रकार यह मैच पुलिस अधीक्षक एकादश ने 07 रन से मैच जीत कर अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्जा किया। पुलिस अधीक्षक एकादश की ओर से मधुर ने 3, आलोक, दीपक भूपेन्द्र ने 1-1 विकेट लिया। सुरभि को 50 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मधुर श्रीवास्तव को 8 विकेट और 79 रन बनाने पर तथा बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार पुष्पेंद्र रावत 7 विकेट, बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार जितेन्द्र यादव जल संसाधन को टूर्नामेंट के दौरान प्रथम शतक ओर 183 रन बनाने पर दिया गया।
इस अवसर पर श्री प्रवीण थपलियार कमांडेंट, श्री दिनेष द्वितीय कमान अधिकारी, संदीप उईके, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, डाॅ.के.के खरे, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, विजेन्द्र रावत, उप कमांडेंट, देवेद्र उपकमांडेंट, मंजीत डोढ़ी सहायक कमांडेंट, अवनेष निगम, सहायक कमांडेंट, मनीष शर्मा, सहायक कमांडेंट, पवन कुमार कुषवाह, सहायक कमांडेंट, नीतेष भदौरिया, सहायक कमांडेंट, लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष, हिम्मत सिंह सोनवार, गिरीष मिश्रा मामा जी, बलवंत सिंह परिहार के द्वारा दिया गया। आज के मैच के एम्पायर सुजीत करोसिया, कमल सिंह बाथम तथा स्कोर अभिषेक ने की।