शिवपुरी| विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयकों के पदों की पूर्ति के लिए परीक्षा की तारीख बदल गई है। 15 फरवरी तक आवेदनों के बाद 16 फरवरी को स्क्रूटनी की गई। उत्कृष्ट स्कूल में 21 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 25 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच रख दी है।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 22 की जगह 26 फरवरी, मेरिट लिस्ट 27 फरवरी को सौंपी जाएगी। चयनित लोक सेवकों के पदस्थापना आदेश जारी 4 मार्च को होंगे। इससे पहले 29 फरवरी की तारीख रखी थी। दोनों पदों के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे गए हैं।