शिवपुरी। संभागायुक्त दीपक सिंह ने हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में लापरवाही बरतने वाले पोहरी के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक़ संभाग आयुक्त ने जिले के प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोहरी मोतीलाल खंगार को निलंबित किया गया है। गौरतलब है कि नियम के खिलाफ भटनावर केंद्र पर बैराड के शिक्षकों को पर्यवेक्षक बना दिया था। जबकि भटनावर केंद्र पर बैराड के ही बच्चे बैठे थे।
कलेक्टर ने तत्काल पर्यवेक्षक हटाए थे व परीक्षा काम में गंभीर लापरवाही के चलते प्रभारी बीईओ खंगार के निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा था। इसके बाद संभागायुक्त द्वारा कार्रवाई की गई है।