बैराड। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड कस्बे में रहने वाली एक 8 साल की मासूम मूक बधिर के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़िता के परिजन की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बैराड़ निवासी राजू जाटव ने कस्बे में रहने वाली एक मूक बधिर बालिका को अपने साथ सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। बाद में जब बालिका घर आई तो उसकी हालत।
देखकर परिजन घटना 'को समझ गए। इसके बाद बालिका ने इशारों में आरोपी के बारे में बताया। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी पर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।