कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले ग्राम करौंदी में बुधवार को एक तेज रफ्तार बुलेरो ने एक 8 साल की बच्ची रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में बच्ची को समय पर इलाज नही मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार की रात मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक 8 साल की शारदाबाई बुधवार को घर से बाहर शौच के लिए निकली थी। जहां सरकारी नर्सरी के पास रोड पर वह लहुलुहान हालत में मिली थी। ग्रामीणों की माने तो अकाझिरी तरफ से आ रही एक बोलेरो चालक ने बच्ची को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।