शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध स्कूल किड्स गार्डन स्कूल की स्टूडेंट 7 साल की लोरी यादव भारतीय किक्रेट के कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात कर चुकी है, अब लोरी यादव बीते रोज रोहित शर्मा की वाइफ रितिका शर्मा और बेटी से मिली और उनके साथ फोटो सेशन कराया। 7 साल की लोरी किक्रेट खेलती है और उनके क्रिकेट खेलने के वीडियो लगातार वायरल होते रहते है इस वायरल वीडियो के कारण लोरी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के परिवार से मुलाकात कर सकी है।
लोरी यादव के पिता कपिल यादव शिवपुरी के प्रसिद्ध क्रिकेटर कपिल यादव राजस्थान और इंटरनेशनल स्तर पर लीग मैच खेल चुके है। अब अपने सपने के लिए कपिल यादव अपनी बेटी को किक्रेटर के रूप में विकसित कर रहे हैं। शिवपुरी की लोरी यादव इस उम्र में क्रिकेट खेलती है उसके शॉर्ट देखकर बडे बडे क्रिकेटरों के फैन है।