शिवपुरी। शिवपुरी जिले के आठों विकासखण्डों में हाल ही में प्रतिनियुक्ति समाप्त होने से रिक्त और पूर्व से रिक्त चल रहे सीएसी के 58 व बीएसी के 22 रिक्त पदों पर 25 फरवरी को डाइट शिवपुरी में होने वाली प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग निरस्त कर दी गई है। जिला परियोजना समन्वयक विवेक श्रीवास्तव ने शुक्रवार की दोपहर इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि उक्त काउंसलिंग की कार्रवाई अपरिहार्य कारणों से निरस्त की जाती है, जल्द ही दूसरी तारीख का ऐलान किया जाएगा।
596 परीक्षार्थियों ने हल किया समाजशास्त्र का प्रश्न पत्र
MP बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शुक्रवार को हायर सेकेंडरी के समाजशास्त्र विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया गया। परीक्षा प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि इस विषय में जिले में कुल 620 परीक्षार्थी नामांकित थे।
जिनमें से 596 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 24 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। खनियाधाना, पिछोर, नरवर व पोहरी में कोई भी परीक्षार्थी गैरहाजिर नहीं रहा। जबकि शिवपुरी में 8, करैरा में 1, कोलारस में 7 व बदरवास में 8 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही और कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।