पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना से हैं जहां पुलिस ने 2 युवकों पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं। बताया जा रहा है कि युवकों ने एक युवती की नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दी। और यह वीडियो सीधे युवती के चाचा के मोबाइल पर पहुंची थी,जिस पर चाचा ने भौंती थाने जाकर 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार भौंती कस्बे की रहने वाली युवती के चाचा ने बताया कि मेरे मोबाइल पर एक अश्लील आया था। उस वीडियों में दिखने वाली लड़की मेरी भतीजी थी। जब मैंने अपनी भतीजी से वीडियों के बारे में पूछाताछ की तो भतीजी ने वीडियों एडिट किया हुआ बताया था।
साथ ही वीडियो एडिट करने व वायरल करने में तिंधारी गांव के रहने वाले अवधेश लोधी व भयावन गांव के रहने वाले सिकंदर लोधी का हाथ बताया था। पीड़ित की शिकायत पर भौंती थाना पुलिस ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले सिंकदर लोधी व अवधेश लोधी खिलाफ 67ए आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।