भोपाल। वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर क्षेत्र के भवनाथपुर पुलिया के पास रविवार की देर रात बाद करीब एक बजे निजी स्लीपर बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस शिवपुरी जिले के 63 तीर्थ यात्री सवार थे जो काशी से अयोध्या जा रही थी। हादसे में 28 दर्शनार्थी घायल हो गए। घायलों में महिलाएं भी हैं।
पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। 17 का उपचार जिला अस्पताल में हुआ और अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जाने दिया गया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के विभिन्न स्थानों से 63 यात्री 14 फरवरी को 45 दिन की तीर्थयात्रा पर बस से रवाना हुए थे। सभी रविवार दोपहर प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे। यहां श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद रविवार की रात श्री रामलला के दर्शन की कामना से तीर्थ यात्रा बस से अयोध्या के लिए चले।
आधी रात बाद बस जब भवनाथपुर पुलिया के पास पहुंची, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। तीर्थयात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। उन्होंने बस में फंसे दर्शनार्थियों को बाहर निकाला। हादसे के बाद से चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
घायल तीर्थ यात्रियों को पहुचाया अस्पताल
वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे तीर्थ यात्रा, वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा सीएचसी रेहटी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 17 दर्शनार्थियों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, अन्य को सीएचसी में ही भर्ती कर लिया गया। बाद में जिला अस्पताल से हालत नाजुक देखते हुए पांच घायलों ऊषा पवार पत्नी हनुमंत, मदन राठौर व उनकी पत्नी उर्मिला राठौर, कल्ला पुत्र जगलाल व कल्ला पुत्र रामहित को ट्रामा में भर्ती किया गया हैं।
हादसे में यह भी हुए घायल
हादसे में गीता देवी पत्नी हरि शंकर, कांशीराम, अशोक व उनकी पत्नी राजकुमारी, आदित्य द्विवेदी, हरी, कमलेश, सरन, शांति देवी पत्नी छोटेलाल, रामकली पत्नी हरिराम, भरत लाल नामदेव व अंगूरी लखेतर, नारायण दास, राजेंद्र कुमार, मोहन नामदेव, रमेश कुशवाहा, रामस्वरूप, मतरा देवी, सरवदी, नरेंद्र, ओम प्रकाश नामदेव, कन्हैयालाल व अमरलाल आदि घायल हुए हैं।
दर्शनार्थियों से भरी बस पलटने की खबर मिलते ही पुलिस बल ने
पहुंचकर राहत कार्य चलाया। दर्शनार्थियों को गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। • गौरव शर्मा, सीओ केराकत, जौनपुर।