शिवपुरी। शिवपुरी विधायक देवेन्द्र जैन ने शिवपुरी के हुए सहकारी बैंक में हुए 100 मिलियन के घोटाले का मामला विधानसभा में उठाया था। इस घोटाले के विषय में विधायक ने जानकारी मांगी थी विधानसभा में मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि यह घोटाला 84.43 करोड़ रुपए का हुआ है,इसमें मात्र 2.29 करोड़ की वसूली घोटाला करने वाले आरोपियों से वसूला किया है बाकी 82.14 करोड़ रुपए की वसूली की प्रक्रिया चल रही है।
सरकार ने विधानसभा में बताया है कि बैंक को वित्तीय सहायता के लिए 62 करोड़ रुपए का प्रस्वात बनाकर भेजा है,यह पैसा कब मिलेगा इसकी समय सीमा का जवाब सरकार के पास नहीं है। वही अभी तक 11678 बैंक के खाताधारकों को 22.54 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया है। कोलारस के सहकारी बैंक से ही 80.56 करोड़ का घोटाला हुआ है,वही बैराड के बैंक से आधा करोड और करैरा में स्थित सहकारी बैंक से 3.82 करोड़ का घोटाला हुआ है। इस घोटाले में शामिल कोलारस बैंक के 15 बैंक के कर्मचारी और 16 अज्ञात अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है। वही बैराड शाखा में हुए घोटाले में 3 लोगों पर और करैरा के सहकारी बैंक में हुए घोटाले में 5 लोगों पर मामला दर्ज किया है। इन सभी आरोपियों के नाम नीचे प्रकाशित किए गए है।
जुलाई 2023 से जनवरी 2023 तक 25 हजार रुपए की राशि 9193 लोगों को दी गई है जिसका कुल अमाउंट 6.79 करोड़,25 हजार की राशि 535 लोगों को दी है। वही शादी बीमारी और अति आवश्यक कार्य के लिए 745 खाता धारको को भुगतान किया है। 745 सीएम हेल्पलाइन में अपने भुगतान क लिए शिकायत दर्ज कराई थी,जनसुनवाई मे भी लगातार भुगतान की शिकायत हो रही है थी ऐसे 408 शिकायतों का निपटारा किया गया है।