बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गोवरा से मिल रही हैं जहां एक प्रेमी अपने 17 साल की प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा हैं कि नाबालिग किशोरी अपनी मां को सोता हुआ छोड़कर गई हैं, मां ने जब रात के 2 बजे उठकर देखा तो गायब थी बेटी, तलाश करने पर पता चला की वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई हैं। परिजनों ने बैराड़ थाना में कराई शिकायत दर्ज।
जानकारी के अनुसार निवासी गोवरा थाना बैराड़ की रहने वाली 17 साल की नाबालिग किशोरी 16 फरवरी 2024 को अपने घर में सबके साथ खाना खाकर अपनी मां के साथ सो गई थी। जिसके बाद रात को नाबालिग के भाई ने उटकर अपनी मां से पूछा की बहन कहां हैं तो मां ने कहा पता नही कहा चली गई मेरे साथ ही तो सो रही थी।
तभी परिजनों ने थाने बैराड़ में नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराई, और तलाश शुरू कर दी,तभी पता चला कि नाबालिग अपने प्रेमी राजेन्द्र मोगिया ग्राम बडी कौथर थाना पोरसा अपने साथ बहलाफुसलाकर ले भागा। और पुलिस को बताया, तो पुलिस भी राजेन्द्र मोगिया की तलाश में जुटी हुई हैं।