शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग ने जहर खाकर सुसाइड कर ली। बताया जा रहा हैं कि नाबालिग को शुक्रवार की रात जिला अस्पतला लेकर पहुंचे, जहां उसने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी रवीना कुशवाह ने शुक्रवार की देर शाम घर में हुए किसी अज्ञात विवाद के चलते जहर खा लिया था। इसके बाद तबीयत बिगड़ने से किशोरी को जिला अस्पताल लेकर परिजन लेकर पहुंचे थे।
जहां किशोरी ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया। किशोरी ने किन कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया। इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया है।