बामौरकला। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाली एक 17 साल की किशोरी अपने घर से सुबह 5 बजे गायब हो गइ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथ अपनी मार्कशीट भी ले गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 363 का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना सीमा में दुर्गापुर झालौनी गांव में निवास करने वाली 17 साल 1 माह किशोरी अपनी भाभी के साथ उसी केे कमरे में सो रही थी। सुबह 5 बजे किशोरी की मां उठी तो उसने देखा कि उसकी बेटी नहीं है उसने अपनी बहू को उठाकर पूछा कि बेटी कहा है बहू ने कहा कि वह रात में मेरे सामने सो गई थी शायद वह सुबह जल्दी उठकर शौच आदि के लिए गई होगी।
मां ने बेटी को सब जगह देखा लेकिन वह नहीं मिली। अब नाबालिग को सब जगह तलाश कर लिया और वह नहीं मिली तो परिजनों ने बामौरकलां थाने में बेटी के आधी रात गायब होने की जानकारी पुलिस को दी। बामौरकला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर गायब किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।