पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम घटाई से मिल रही हैं जहां चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित डॉग स्कॉड टीम ने वारदात की पड़ताल शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के घटाई गांव के रहने वाले द्वारिका ने बताया जब सुबह में सोकर उठा तो मैंने देखा की मेरे घर के कमरे का कुंदा टूटा हुआ मिला और साथ ही कमरे में रखे एक लाख रुपये नगदी और सोने चांदी के जेबरातों गायब थे। जिसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी कि मेरे घर में चोरी हुई हैं।
वहीं दूसरी चोरी की घटना की बात करें तो घटाई गांव के ही रहने वाले नरेश धाकड़ ने बताया कि मेरे घर के कमरे का ताला तोड़कर चोर 36 हजार रुपये नगदी, और 10 किलो चांदी और सोने-चांदी के जेवर समेट कर ले गये। नरेश ने बताया कि मुझे 10 लाख का नुकसान हुआ हैं।