कोलारस। शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में फार्म हाउस पर टमाटर तोड़ने गए मजदूर के एक साल के बेटे की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद बच्चे को लेकर कोलारस अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन उसे बिना पोस्टमार्टम कराए ही वापस अपने साथ ले गए।
जानकारी के अनुसार रामदास आदिवासी निवासी लुधावली थाना देहात अपने पत्नी और एक साल के बेटे बिट्टू को लेकर कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में वीरेंद्र धाकड़ के फार्म हाउस पर टमाटर तोड़ने के लिए गया था।
टमाटर तोड़ने के बीच जब रामदास और उसकी पत्नी बच्चे के पास गई तो देखा की उसका 1 साल का बेटा कहीं नहीं दिखा। आसपास तलाश की तो पास ही पानी के गड्ढे उसका शव उतराता हुआ दिखा।