PM आवास योजना, पल पल टूट रही है लोगों की आस-यह तीसरी योजना है जो न्यायालय पहुंच गई

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में 7 साल पूर्व शुरू हुए पीएम आवास योजना का लाभ आमजन को अभी तक नहीं मिल सका है,शिवपुरी शहर की बड़ी योजनाओं की पूर्णता के लिए न्यायालय का सहारा लोगो को लेना पडता है। इससे पूर्व सिंध का मामला भी न्यायालय में पहुंचा था वही सीवर के लिए खोदी गई सडको को बनवाने के लिए न्यायालय जाना पडा था,वही पीएम आवास योजना की पूर्णता को लेकर भी एक हितग्राही ने लोकउपयोगी अदालत का दरवाजा खटखटा दिया है।

अब बताया जा रहा है कि 1098 आवासों में से 600 आवासों को 3 माह के अंदर आमजन को वितरित कर दिए लाऐगें,लेकिन लोगो को इस बात पर विश्वास नही हो रहा है कि नगर पालिका के अधिकारी अपनी जुबान पर कायम रहेगें।

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के पीछे वर्ष 2017 से प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे 1000 से अधिक चिह्नित लाभार्थी द्वारा 20 हजार रुपए जमा कराए गए थे। शिवपुरी नपा क्षेत्र के कई नागरिकों द्वारा आवेदन किए गए तथा प्रथम - किस्त भी जमा कर दी थी, लेकिन आज तक वो सभी परिवार आवास आवंटन का इंतजार कर रहे हैं।

नगरपालिका द्वारा स्कीम को बार-बार संशोधित किया जा रहा है, जबकि जब लोगों से आवेदन करवाए गए थे, तब शर्तें यह थीं कि दो लाख रुपए की किश्त जमा करने को बोला गया था, जिसकी प्रक्रिया आज दिनांक तक पूरी नहीं की गई है। बहुत से लोगों द्वारा पूरी किश्त - जमा करने के बावजूद भी आज दिनांक तक वो लोग आवास के आवंटन का इंतजार कर रहे हैं और किराया भी भर रहे हैं।


नासिर अहमद द्वारा वर्ष 2021 में अपनी पूरी किस्त भर दी थीं और किराए के मकान में रहते हैं। नगरपालिका में बार-बार चक्कर लगाने के बाद कोई जवाब नहीं मिलने पर उनके द्वारा लोकोपयोगी लोक अदालत में मामला दर्ज करवाया। लोकोपयोगी लोक अदालत में अर्चना सिंह एडीजे द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका शिवपुरी को नोटिस तलब - कर जवाब पेश करने को निर्देशित किया था। नगर पालिका के अधिकारियों ने गोलमोल जवाब दिए थे फिलहाल मामला अभी विचाराधीन है, अधिवक्ता आदित्य श्रीवास्तव द्वारा इस मामले में पैरवी की जा रही है।

बिजली कनेक्शन के कारण यह प्रोजेक्ट अटका हुआ है
बताया जा रहा है कि यह आवास बन कर पूर्ण हो चुके है। यह प्रोजेक्ट बिजली कनेक्शन न होने की वजह से अटक गया था। बिजली कंपनी अलग से सब स्टेशन लगवाने की बात पर अड़ी थी। अब बालाजी धाम सब स्टेशन पर ही 5 हजार केवीएम का दूसरा बड़ा ट्रांसफार्मर रखकर 1098 आवासों के लिए बिजली सप्लाई देने की योजना पिछले जून के माह में बन चुकी थी लेकिन शिवपुरी में कोई भी प्राजेक्ट समय पर पूर्ण नही होता है इस बिजली के काम पर यही हुआ है।

यह करंट स्टेटस
इस प्रोजेक्ट के तहत 1030 आवासों का निर्माण कार्य पूरा होना है, लेकिन सिर्फ 600 घरों की तैयारी नगर पालिका पूरी कर सकी है। जहां पर बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की बात 3 महीने में पूरी करने कह रही है। पर इस समय में भी यह काम पूरा हो सकेगा इस इस पर सवालिया निशान है। 430 आवास ऐसे हैं, जिनमें कहीं फिटिंग तो कहीं अन्य दूसरे काम अपूर्ण होने के चलते निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में इन 430 आवासों को जल्द बनाकर पूरा करना भी नपा के लिए चुनौती है।

इनका कहना है

हम जल्द प्रधानमंत्री आवास लोगों को सौंपेंगे, ताकि रहने को उन्हें घर मिल सकें, इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं।  
गायत्री शर्मा, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद शिवपुरी

जल्द लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे
हमारी कोशिश है कि 3 महीने में हम 600 लोगों को आवास उपलब्ध करा सके। इसकी प्रक्रिया हमने शुरू कर दी है, और उम्मीद है कि हम जल्द यह लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।
सचिन चौहान, एई, नपा, शिवपुरी