शिवपुरी। मुरैना शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी के विधायक देवेन्द्र जैन और जिला अध्यक्ष सहित कई भाजपाइयों ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कुछ देर 18वीं बटालियन पर रुक कर सभी से चर्चा की थी। इसके बाद सीएम शहर से न होते हुए बाईपास होते हुए भोपाल की ओर रवाना हुए जहां उनका बदरवास में भी उनका स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मुरैना में भाजपा नेता मनोज पाल यादव के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उनका काफिला शिवपुरी से होकर गुजरा था। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी से होकर गुजरने की सूचना कम ही लोगों को लग सकी थी।