शिवपुरी। जिले में जारी बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर पूर्णतः नकेल कसने और परीक्षा की गोपनीयता व संवेदनशीलता को बनाए रखने में प्रशासन व शिक्षा विभाग लगातार मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है। खोड़ के चार परीक्षा केंद्रों पर जहां बीते रोज पिछोर एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी प्रशांत शर्मा, चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता अपने दल बल के साथ तैनात रहे थे वहीं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ भी अपनी टीम के साथ पूरे समय डटे रहे।
परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार से बोर्ड नियमों व निर्देशों की अवहेलना न हो व परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर पिछोर बीईओ विनोद गुप्ता ने यहां के चारों केंद्रों के वर्तमान में ड्यूटी दे रहे 16 पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए इन्हें पर्यवेक्षण कार्य से मुक्त कर दिया है। इनके स्थान पर दूरस्थ स्कूलों के 16 अन्य शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया है। इन सभी को 16 फरवरी को होने वाले हायर सेकेण्डरी के बायोलॉजी विषय के प्रश्न पत्र से ही ड्यूटी देना है और सुबह 7 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। जिन केंद्रों पर परिवर्तन किए गए हैं उनमें खोड़ के उमावि केन्द्र के 4, अशासकीय रोज गार्डन के 4, अशासकीय संत श्री कैलाश गिरी केन्द्र के 5 व माध्यमिक विद्यालय खोड़ केन्द्र के 3 पर्यवेक्षकों को हटाकर नए पर्यवेक्षक तैनात किए हैं।
इन 16 पर्यवेक्षकों को हटाया
बुधवार को खोड़ के केन्द्रों से जिन 16 पर्यवेक्षकों को हटाया गया है उनमें मावि खोड़ में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक अमृतलाल जाटव, प्रभात गुप्ता, शमीउल्लाह कुरैशी, जगदीश परिहार, रोज गार्डन केंद्र से प्राथमिक शिक्षक शेफाली गुप्ता प्रावि महुआखेड़ा, सीमा गुप्ता मावि दरगुवां, महेश शर्मा मावि नागुली, सहायक शिक्षक मुकेश नीखरा मावि खोड, वहीं संत कैलाश गिरी केन्द्र से प्राथमिक शिक्षक मलखान सिंह जाटव प्रावि उमरी कलां, अमर सिंह जाटव प्रावि बरबायापुरा, राजकुमार कारपेंटर प्रावि नावली, सतीश जाटव प्रावि आसपुर, रामचरण प्रजापति मावि दरगुवां शामिल हैं जबकि मावि खोड केन्द्र से सहायक शिक्षक गयाराम चिड़ार प्रावि गुरुकुदवाया, मनीराम शर्मा मावि पिपरो व गोविंद राय उमावि वीरा शामिल हैं।
अब ये 16 नए पर्यवेक्षक देंगे ड्यूटी
परिवर्तन के बाद जो 16 नए शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है उनमें उमावि खोड़ केन्द्र पर प्राथमिक शिक्षक बलदाऊ सिंह गौर मावि भड़ोरा, आशीष गुप्ता मावि मल्हावनी, लक्ष्मी सोलंकी मावि मल्हावनी, प्रीति सागर प्रावि पुरैनी, रोजगार्डन केन्द्र पर सुनील कुमार झा मावि मल्हावनी, पंकज जाटव प्रावि तिजारपुर, तारासिंह गहलौत मावि तिजारपुर, वंदना राणा प्रावि आदिवासी बस्ती, संत कैलाश गिरी केन्द्र पर फूलसिंह सेन प्रावि मोतीपुर, वसुंधरा करण प्रावि नंदपुर, काजल शर्मा प्रावि पड़ोरा, पूजा पंवार प्रावि प्रेमनगर पड़ोरा, श्वेता तिवारी प्रावि रूपापुर, जबकि मावि खोड़ केन्द्र पर जाहर सिंह रावत प्रावि सालौरा दाखली, प्रियंका शुक्ला प्रावि शिवराज, धु्रव सिंह चौहान प्रावि डपरियन खड़ोय को तैनात किया गया है।
अब चारों केंद्रों पर तैनात होंगे स्थाई पैनल
इधर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने खोड़ के चारों परीक्षा केन्द्रों पर मॉनिटरिंग को और सशक्त बनाने के लिए अतिरिक्त स्थाई पैनल तैनात कर दिए हैं। ये स्थाई पैनल चारों केंद्रों पर परीक्षा के दौरान पूरे समय मौजूद रहेंगे जबकि प्रशासनिक व विभागीय अन्य उड़नदस्ते भी यहां लगातार आकस्मिक तौर पर मॉनिटरिंग करेंगे। डीईओ ने सभी पर्यवेक्षकों को भी हिदायत दी है कि वे पूरी मुस्तैदी और संवेदनशीलता से बोर्ड नियमों व निर्देशों का पालन करते हुए पर्यवेक्षण कार्य करें। लापरवाही मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इनका कहना है
-खोड़ के चारों परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व में लगाए गए 16 पर्यवेक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटाकर परीक्षा कार्य से मुक्त कर दिया गया है तथा उनके स्थान पर 16 नए पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। चारों केंद्रों पर अगले प्रश्न पत्र से स्थाई पैनल भी तैनात रहेंगे, वहीं लगातार अन्य उड़नदस्ते भी मॉनिटरिंग करेंगे।
समर सिंह राठौड़,जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी