शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा वाहनों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला एवं तहसील स्तरीय उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। टीम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिले की समस्त तहसीलों में 371 वाहनों का निरीक्षण कर अभी तक 3 लाख 11 हजार रुपए का जुर्माना वसूली की गई है।
संयुक्त कलेक्टर यूनुस कुरैशी की निगरानी में दल बनाए गए हैं। इनके द्वारा प्रत्येक वाहन के दस्तावेजों जिसमें रजिस्ट्रेशन क्रमांक, वाहन का मॉडल, बीमा, फिटनेस, बैठक क्षमता, परमिट, ड्रायविंग लायसेंस का परीक्षण कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मंगलवार को की गई कार्यवाही के तहत 26 वाहनों के निरीक्षण के दौरान 10 वाहन बिना परमिट, 10 वाहन बिना फिटनिस, 8 बिना इंश्योरेंस, 10 वाहनों को जप्त किया गया जबकि 13 वाहनों पर जुर्माना करके शुल्क जमा करके छोड़ा गया। उक्त समस्त कार्यवाही में 45 हजार रूपए का शुल्क अधिरोपित किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी रंजना कुशवाहा ने बताया कि विशेष अभियान में अभी कुल 371 वाहनों का निरीक्षण किया गया जिसमें 46 वाहन बिना परमिट, 32 वाहन बिना फिटनिस, 9 बिना इंश्योरेंस, 34 वाहनों को जप्त किया गया जबकि 110 वाहनों पर जुर्माना करके शुल्क जमा करके छोड़ा गया।