शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र में पोहरी रेलवे क्रॉसिंग पर एक अज्ञात युवक की सोमवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात दो बजे कोतवाली पुलिस को पोहरी रेलवे क्रॉसिंग से गुना की ओर 100 मीटर दूरी पर एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कस्बे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया है। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है वही युवक नीली जींस और काली शर्ट पहने है। पुलिस ने युवक के फोटो क्षेत्र के सभी थानों में भेज दिए है जिससे युवक की पहचान हो सके।
बताया गया है कि संभवतः युवक की मौत मालगाड़ी (ट्रेन) से कट कर हुई है। ट्रेन की चपेट में आने से युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। मृतक के शव की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की शिनाख्त और यह घटना एक्सीडेंट या फिर सुसाइड से जुड़ी है इसकी पड़ताल में जुटी हुई है।