शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा कार्यक्रम था। शिवपुरी शहर में माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर में केन्द्रीय मंत्री ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय पूजा अर्चना की साथ में 2100 दीपक जलाएं,इसके बाद एचडीएफसी बैक के सामने विकसित भारत यात्रा में भाग लिया इस दौरान कांग्रेस में गए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने भाजपा में वापसी की वह पिछोर के कार्यक्रम में पिछोर के खनियाधाना के कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
पिछोर के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष नगर परिषद खनियाधाना से कांग्रेस के पार्षद प्रतिनिधि आशीष कुमार जैन मुस्ताक अली खान एवं नगर परिषद, पिछोर से कांग्रेस पार्षद श्रीमती रजनी राजोरिया और कपिल मिश्रा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं। सभी कांग्रेसियों का कहना था वह भाजपा की रीति नीति के कारण कांग्रेस का त्याग किया है।