शिवपुरी। आनलाइन जालसाज लोगों से धोखाधड़ी करने के नए नए प्लान बना कर लोगों को ठग रहे है। प्रतिदिन ऑनलाइन जालसालो की खबर भी प्रकाशित हो रही है,लेकिन फिर भी आमजन ठगों की ठगी का शिकार हो रहे है,इसी प्रकार का मामला कैनरा बैंक से निकलकर सामने आया है।
कुअरपुर के रहने वाले आशिक जाटव ने बताया, करीब एक महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात दिल्ली के रहने वाले हर्ष कुमार से हुई। उसने नजदीक कैनरा बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने की बात कही। युवक ने बताया ठग ने नौकरी से पहले केनरा बैंक में खाता खोलने के लिए पेन कार्ड और आधार कार्ड ले लिए। खोले गए खाते में उस व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर डलवाया और खाते के दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेज दिए।
आशिक जाटव ने आगे बताया कि उसे 20 जनवरी को बैंक से संदेहास्पद ट्रांजेक्शन का नोटिस मिला। बैंक जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि उसके खाते से अब तक करीब 13 लाख 78 हजार का लेन देन हो चुका है। इस लेनदेन की कोई भी जानकारी उन्हें नहीं थी। इसके बाद पीड़ित ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कराकर एसपी से आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।