शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र मेें रहने वाले एक युवक ने इसलिए अपने कमरे में आग लगा ली क्योंकि उसके घर वालो ने उसे नई बाइक नहीं दिलाई कमरे में आग लगाने से युवक खुद भी झुलस गया जिसे उपचार के लिए परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालमढ़ ग्रांव में हरने वाले सौरभ जाटव पिडछे कई दिनों से अपने घर वाले से नई बाइक दिलाने की बोल रहा था लेकिन जब उसे नई बाइक खरीद कर नहीं दी तो इस बात से खफा होकर युवक ने अपने कमरे के एक हिस्से में आग लगा ली।
जिससे वह खुद भी झुलस गया। गनीमत रही कि उस वक्त घर में और भी सदस्य मौजूद थे, जिससे समय रहते सौरभ की जान बचा ली गई। सौरभ को पहले बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार जारी हैं।