शिवपुरी। सम्पूर्ण देश में भगवान श्रीराम के आगमन पर राममय हो गई है। राम भक्त अपने प्रभु श्रीराम के लेकर उत्साहित है। देश में जगह जगह बड़े बड़े धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। इसी क्रम में शिवपुरी के रहने वाले राकेश रावत निवासी भी पीछे नहीं है। 22 जनवरी को दिन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने भी एक प्रेरणा से भरा काम किया है।
22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या धाम में विराजमान हो रहे है। इसलिए मैं भी 22 जनवरी को 3 बजे से दावेली और भेलपुरी का वितरण किया जाएगा । श्री महावीर दावेली के संचालक राजेश रावत ने बताया सब लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार सब्जी पुड़ी या प्रसाद का वितरण कर रहे है।
इसलिए में भी अपनी दुकान जो की न्यूब्लाॅक चौराहा क्लब 20 के पास पर 2 हजार दावेली और 4 हजार भक्तों को प्रसाद के रूप में भेलपुरी बांटने का लक्ष्य रखा है। रात 9 बजे तक यह कार्यक्रम किया जाएगा । सभी राम भक्त से अपील की है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाए और न्यू ब्लॉक में आकर प्रसाद ग्रहण करें।
22 जनवरी को भगवान श्रीराम अयोध्या धाम में विराजमान हो रहे है। इसलिए मैं भी 22 जनवरी को 3 बजे से दावेली और भेलपुरी का वितरण किया जाएगा । श्री महावीर दावेली के संचालक राजेश रावत ने बताया सब लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार सब्जी पुड़ी या प्रसाद का वितरण कर रहे है।
इसलिए में भी अपनी दुकान जो की न्यूब्लाॅक चौराहा क्लब 20 के पास पर 2 हजार दावेली और 4 हजार भक्तों को प्रसाद के रूप में भेलपुरी बांटने का लक्ष्य रखा है। रात 9 बजे तक यह कार्यक्रम किया जाएगा । सभी राम भक्त से अपील की है। इस दिन को ऐतिहासिक बनाए और न्यू ब्लॉक में आकर प्रसाद ग्रहण करें।