करैरा। थाना क्षेत्र के ग्राम बगेदरी में सरसों के खेत में दवा डालते समय मजदूर किसान की करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई। बालकिशन कुशवाह ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मेरा चचेरा भाई कल्याण खेत सरसों में माऊ की दवा छिड़कने के लिए गया था।
कुछ समय बाद जब वह चिल्लाया तो मैं उसे देखने के लिए खेत पर गया तो मेरे भाई कल्याण के हाथों में बिजली के तार चिपके थे फिर मैंने कल्याण को तारों से छुड़ाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
कुछ समय बाद जब वह चिल्लाया तो मैं उसे देखने के लिए खेत पर गया तो मेरे भाई कल्याण के हाथों में बिजली के तार चिपके थे फिर मैंने कल्याण को तारों से छुड़ाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।