नरवर। शिवपुरी का नरवर नल जिसे राजा नल की नगरी कहा जाता है,राजा नल की नगरी में राजाराम की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया,नगर के विभिन्न मार्गो से निकली यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई,शोभा यात्रा का कई जगह भव्य स्वागत किया गया,कुल मिलाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के खुशी में नरवर में दीपावली का उत्सव मनाया गया।
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नरवर को सजाया गया। बिरंगी लाइट और फूलों से और भगवान राम के घ्वजो से नरवर को केसरिया कर दिया था। नगर के कई घरों में रंगोली भी बनाई गई।
नगर में राजाराम की शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा नया बस स्टैंड हनुमान जी मंदिर से शुरू हुई में बाजार होते हुए लोहड़ी माता मंदिर से मुबारकपुर वाले हनुमान जी पर समापन हुई।
इस यात्रा में हजारों की राम भक्त सम्मिलित हुए, हर भक्त का नारा था जय श्री राम जय श्री राम, इस प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नरवर के लोगों जगह.जगह भंडारे एवं प्रसादी वितरण की इस खुशी को देखते हुए आतिशबाजी एवं फूल बरसा कर भगवान राम की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नरवर में दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया।
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नरवर को सजाया गया। बिरंगी लाइट और फूलों से और भगवान राम के घ्वजो से नरवर को केसरिया कर दिया था। नगर के कई घरों में रंगोली भी बनाई गई।
नगर में राजाराम की शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा नया बस स्टैंड हनुमान जी मंदिर से शुरू हुई में बाजार होते हुए लोहड़ी माता मंदिर से मुबारकपुर वाले हनुमान जी पर समापन हुई।
इस यात्रा में हजारों की राम भक्त सम्मिलित हुए, हर भक्त का नारा था जय श्री राम जय श्री राम, इस प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नरवर के लोगों जगह.जगह भंडारे एवं प्रसादी वितरण की इस खुशी को देखते हुए आतिशबाजी एवं फूल बरसा कर भगवान राम की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नरवर में दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया।