कोलारस। खबर शिवपुरी जिले की रन्नौद नगर परिषद से खरीला गांव से मिल रही है कि नगर परिषद में स्थित प्राथमिक स्कूल की छत मंगलवार की दोपहर भरभरा कर गिर गई,इस घटना का सुखद पहलू यह रहा कि किचन की छत जब गिरी थी उस समय बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी नहीं तो बडी घटना हो सकती थी। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है। वह अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक स्कूल की रसोई कुछ साल पहले ही सरपंच द्वारा बनवाई गई थी। छत गिरने के बाद डाली गई छत में हुए भ्रष्टाचार की पुरतें खुल गई। छत महज डेढ़ इंची की डाली गई थी। वहीं 10 एमएम के पतले सिंगल सरिए का इस्तेमाल किया गया था। यही वजह है कि अब ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं।
बता दें कि पहले ख़रीला गांव का यह स्कूल पंचायत में आता था लेकिन रन्नौद नगर परिषद में गांव के जुड़ने के बाद यह स्कूल शहरी क्षेत्र में आ गया। सूचना के बाद आज बुधवार को पटवारी ने मौका मुआयना किया है। संकुल प्रभारी पंकज सोनी ने भी मौके मौके का मुआयना कर घटना किन कारणों से घटी और लापरवाही की जांच करने की बात कही है।