शिवपुरी। खबर शिवपुरी एसपी आफिस से मिल रही है जहां एक दंगल के आयोजक और विजेता पहलवान की शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह दंगल नियम विरूद्ध था और सामने वाले पहलवान ने गुप्तांग पकड़कर जमींदोज कर दिया,जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। जिस आयोजक मंडल और पहलवान को मुझसे सहानुभूति रख इलाज कराना था वह दोनों फरार हो गए। अब इस पर कार्रवाई की मांग पीड़ित पक्ष ने एसपी को आवेदन देकर की है।
जिले के भौती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऊमरीकला गांव में आयोजित दंगल की
कहानी बताते हुए पहलवान धर्म सिंह परिहार निवासी राजगढ़ के भाई सतीश परिहार ने बताया
कि दंगल में ब्रजमान जाटव पुत्र वंशी जाटव 27 वर्ष निवासी ने चौकी खोड जिला शिवपुरी ने
जबरदस्ती बगैर दंगल नियम का पालन करते हुए पहलवान धर्म सिंह परिहार का गुप्तांग पकड़कर गर्दन के बल कसकर जमीन पर पटका जिससे पहलवान धर्म सिंह परिहार की गर्दन टूट गई और उसे गंभीर शारीरिक चोटें आयी। पीड़ित ने बृजभान जाटव और आयोजन कमेटी पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है।
जिले के भौती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऊमरीकला गांव में आयोजित दंगल की
कहानी बताते हुए पहलवान धर्म सिंह परिहार निवासी राजगढ़ के भाई सतीश परिहार ने बताया
कि दंगल में ब्रजमान जाटव पुत्र वंशी जाटव 27 वर्ष निवासी ने चौकी खोड जिला शिवपुरी ने
जबरदस्ती बगैर दंगल नियम का पालन करते हुए पहलवान धर्म सिंह परिहार का गुप्तांग पकड़कर गर्दन के बल कसकर जमीन पर पटका जिससे पहलवान धर्म सिंह परिहार की गर्दन टूट गई और उसे गंभीर शारीरिक चोटें आयी। पीड़ित ने बृजभान जाटव और आयोजन कमेटी पर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है।