बैराड। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड कस्बे में एक बेटे ने अपने पिता को इसलिए लाठियों से मारपीट कर दी कि वह घर रामनाम का जप कर रहा था। राम नाम का जाप करने से बेटा भडक गया और पिता की मारपीट कर दी। घायल पिता की शिकायत पर बुधवार को बैराड़ थाना पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बैराड़ कस्बे के वार्ड क्रमांक तीन के रहने वाले 46 वर्षीय गिर्राज शर्मा पुत्र कमर लाल शर्मा ने बताया कि में मंगलवार रात दस बजे के लगभग अपने घर खाना खा कर राम नाम का जप करने लगा था। इसी दौरान मेरे बेटे श्याम शर्मा ने राम नाम के जाप को बंद कर चुप रहने की बात कही थी। जब मैंने अपने बेटे की बात न मानते हुए राम नाम को जपना जारी रखा, तो मेरे बेटे ने घर में रखी लाठी को उठाकर मुझे पीटना शुरू कर दिया।
मेरे बेटे ने मुझ पर लाठियों के कई वार किए। मुझे मेरे भतीजों ने आकर मेरे बेटे से बचाया। बता दें कि पीड़ित पिता की शिकायत पर बैराड़ थाना पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।