पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरई के हरिजन मोहल्ला में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय का सोमवार दोपहर 2 बजे क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने औचक निरीक्षण किया । इस दौरान विद्यालय में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक नदारद मिला, तो वहीं दूसरा शिक्षक विद्यालय खुलने के लगभग 4 घंटे बाद पहुंचा।
ग्रामीणों का कहना था कि दूसरे शिक्षक ने आपके आने से पहले ही स्कूल खोला है। विधायक कुशवाह ने ग्रामीणों के समक्ष जिला शिक्षा अधिकारी को फोन लगाकर कहा कि यह आपकी कैसी शिक्षा व्यवस्था है, यहां स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक नाथू सिंह तोमर नदारद हैं तो वहीं दूसरा शिक्षक नरेश सिंह तोमर भी समय पर स्कूल नहीं आया है। इतना ही नहीं विधायक ने मौके पर एक पंचनामा एवं वीडियो भी बनवाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा है।